कानपुर के प्रियम स्कूल नेशनल खेल में साधेंगे निशाना

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

66वीं स्कूल नेशनल खेल मे 10 मीटर दूरी के .177 एयर पिस्टल प्रतियोगिता में लगाएंगे निशाना 

कानपुर। नोएडा स्टेडियम मे भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा 6 जून से 12 जून तक आयोजित की गई 66वीं स्कूल नेशनल खेल प्रतियोगिता मे केआर एजुकेशन सेंटर कानपुर के प्रियम कुमार सिंह 10 मीटर दूरी के .177 एयर पिस्टल प्रतियोगिता मे सीबीएसई बोर्ड स्पोर्ट्स वेलफेयर की टीम से प्रतिभाग करेंगे। प्रियम इससे पहले सीबीएसई स्पोर्ट्स वेलफेयर की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन कर चुके है। सीबीएसई वेलफेयर की अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायबरेली मे हुआ था, जहां सम्पूर्ण भारत के सैकड़ों खिलाड़ियो ने एयर पिस्टल, एयर राइफल पीप साइट एवं ओपेन साइट राइफल मे प्रतिभाग किया था। प्रियम कुमार सिंह वर्तमान मे श्याम नगर मे स्पोर्ट अकादमी मे एयर पिस्टल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Leave a Comment