4 जून से होगा शुभारंभ, 20 टीमें ले रहीं प्रतियोगिता में हिस्सा
कानपुर। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन कानपुर नगर द्वारा 4 जून से प्रथम शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक सीनियर जिला फुटबॉल लीग 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को 4 पूल में बांटा गया है और हर पूल में 4 टीमें हैं। इस लीग में कुल 40 मैच होंगे। लीग का अंतिम और फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में दी। इसमें एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह, अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, चेयरमैन सुनील खन्ना, अरुणकांत यादव, अमित नारंग, शरद जायसवाल, आनंद शर्मा, एमएम हक, अनिल शर्मा, डीबी थापा और प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।
कौन हैं शहीद कैप्टन आयुष यादव?
शहीद कैप्टन आयुष यादव आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ते। 27 अप्रैल 2017 को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से अचानक हुई मुठभेड़ में उन्होने आतंकियों का डटकर सामना किया। दो आतंकवादियों को मार भी गिराया और फिर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके पिता अरुणकांत यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर रहकर रिटायर हुए हैं। वह चाहते हैं कि उनका एकमात्र पुत्र (शहीद कैप्टन आयुष यादव) जो फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ियों में से एक था, उनकी स्मृति में हर साल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के माध्यम से फुटबॉल लीग का आयोजन कराया जाए।
ये होंगे नियम, टीमें और पूल
ये है प्रतियोगिता का फिक्सचर