जेएनटी अंडर-12 में फोर फॉक्स, डीकेजी व रेस्टोरा ने जीते अपने मैच
कानपुर। केसीए से मान्यता प्राप्त जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में फोर फॉक्स ने न्यू इंडिया एश्योरेंस को 70 रन से हराया। फोर फॉक्स की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए। स्वरित वर्मा ने धमाकेदार 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा प्रत्युश ने 28 रन बनाए। इसके जवाब में न्यू इंडिया एश्योरेंस की टीम 19.5 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। कप्तान तेजस ने 27 व कबीर यादव ने 33 रन बनाकर टीम की जीत का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में रेस्टोरा ने रचित फाइनेंस को 17 रने से पटखनी दी। रेस्टोरा ग्रुप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 119 रन बनाए। आयुष चौधरी ने 34 व शिवांश कुमार ने 24 रन बनाए। इसके जवाब में रचित फाइनेंस की टीम 102 रन ही बना सकी। कप्तान देव दूबे ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में डीकेजी ने कानपुर फोनिक्स जूनियर को 8 रन से हराया। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी डीकेजी मोबाइल के लिए विशेष अग्निहोत्री ने शानदार 51 रन बनाए। कानपुर फोनिक्स के कप्तान इशांत रावल ने 4 विकेट झटके। कानपुर फोनिक्स की टीम 97 रन ही बना सकी। उसके लिए अर्पित राय ने 37 रनों का योगदान दिया, जबकि रुद्रांश सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
अंत में फोर फॉक्स व न्यू इंडिया एश्योरेंस के मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिग्मा ग्रीप लॉक के अधिकृत डिस्ट्रिब्यूटर संजय भदौरिया ने स्वरित वर्मा को प्रदान किया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने उनका सम्मान किया।