जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में बालमोल व आनंदेश्वर पॉलीपैक ने जीत के साथ हासिल किए पूर्ण अंक
कानपुर। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में शनिवार को बालमोल इलेवन और आनंदेश्वर पॉलीपैक ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूर्ण अंक प्राप्त किए। बालमोल इलेवन ने जहां रचित फाइनेंस को 100 रन से हराया तो वहीं आनंदेश्वर पॉलीपैक ने रेस्टोरा को 19 रनों से मात दी।
कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में बालमोल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाए। हमद खान ने 42 और उत्कर्ष द्विवेदी ने 50 रन की पारी खेली, जबकि दिवांश ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में रचित फाइनेंस की टीम 16 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई। उदित श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि रेयांश अग्रवाल ने 3 विकेट लिए। दूसरे मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। अर्पित गिरी ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। जवाब में रेस्टोरा ग्रुप की टीम 6 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। उसके लिए अर्शराज सिंह ने 36 व शिवांस ने 26 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला अली खान ने 2 विकेट लिए। अर्पित को बेस्ट प्लेयर चुना गया। कानपुर साउथ के ग्राउंड्समेन ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
शुक्रवार को बारिश ने बिगाड़ा खेल
इससे पहले लीग में शुक्रवार को रेस्टोरा बनाम आनंदेश्वर इलेवन व न्यू इंडिया एश्योरेंस बनाई आईपीएम कैरियर के बीच मैच भारी बारिश के कारण पोस्टपोन हो गया था। नियम के अनुसार बराबर अंक देने का प्रावधान है, लेकिन आयोजकों के अनुसार बच्चों को अधिक से अधिक मैच खिलाने के उद्देश्य से आनंदेश्वर और रेस्टोरा के मैच को दूसरे दिन कराने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर खिलाड़ियों और उनके माता पिता ने भी हर्ष जताया है।
शुक्रवार तक ये रही प्रतियोगिता की अंक तालिका
पूल ए लीग मैच
टीम मैच खेले जीते हारे अंक औसत
सिग्मा इलेवन 3 3 0 6 1.949
डीकेजी मोबाइल इलेवन 4 3 1 6 0.218
कानपुर फोनिक्स जूनियर 3 1 2 2 0.505
आईपीएम कैरियर इलेवन 3 1 2 2 -0.535
4 फॉक्स इलेवन 4 1 3 2 -0.689
न्यू इंडिया एश्योरेंस इलेवन 3 1 2 2 -1.385
पूल बी (लीग मैच)
टीम मैच खेले जीते हारे अंक औसत
आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन 3 3 0 6 2.320
मैपलवुड इलेवन 4 3 1 6 0.933
बाल मोल इलेवन 2 1 1 2 -0.680
लीवरपूल इलेवन 3 1 2 2 -0.814
रेस्टोरा ग्रुप इलेवन 3 1 2 2 -0.828
रचित फाइनेंस सर्विसेज 3 0 3 0 -1.553