स्टेट ताइक्वांडो में 63 जिलों के 1500 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर


तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ

कानपुर। गौरव इंटरनेशनल स्कूल सिंहपुर बिठूर में शुक्रवार को स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्नतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी, डॉ. उमेश पॉलीवाल, जीएसटी कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद एक-एक कर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस चैंपियनशिप में 63 जिलों से 15 सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए आए हैं। यह कानपुर शहर में पहला मौका है कि ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई है। यूपी ताइक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मुख्य अतिथियों ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 

63 जिलों से खिलाड़ी दिखांगे दम
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा सीतापुर, बाराबंकी, झांसी, औरैया, इटावा, लखनऊ, प्रयागराज समेत 63 जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए हैं। खिलाड़ियों की संख्या करीब 15 सौ के आसपास है। वहीं, कानपुर से 90 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता कैडिड, जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग में आयोजित होगी।

रहने और खाने की व्यवस्था भी एसोसिएशन की तरफ से
आयोजक सचिव आरती कटियार ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था गौरव इंटरनेशनल स्कूल के अलावा आसपास के गेस्ट हाउस और होटलों में की गई है। इसके अलावा उनके खाने पीने की व्यवस्था भी स्कूल के अंदर की गई है। किसी भी खिलाड़ी को खाने पीने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरती कटिहार ने बताया कि खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाएगा, जैसे कि खाने में दाल, हरी सब्जी, सोयाबीन की सब्जी, मशरूम की सब्जी, छोला आदि चीजें अलग-अलग दिनों में निर्धारित की गई है।

खेल निदेशक भी होंगे शामिल
संयोजक तुषार साहनी और वैभव गौर ने बताया कि समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय मौजूद रहेंगे। इन अतिथियों के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा शहर के कई पूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अतिथि के तौर पर शामिल रहेंगे।

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हुए शामिल
इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए हैं। महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच मिले। गुरुवार से खिलाड़ियों का आना शुरू हुआ जो कि शुक्रवार रात खिलाड़ी आए।

Leave a Comment