रुद्रांजन गुप्ता और ईशान सिंह ने शानदार प्रदर्शन करके दिग्गजों को भी चौंकाया
कानपुर। 16 मई से 22 मई के बीच दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए 11वें इंडिया ओपन कांप्टीशन एयर वेपन 2023 में कानपुर के दो शूटर्स का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। प्रतियोगिता में 7 स्टेट लेवल शूटर्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें 2 ने 177.10 मीटर पीप साइट एयर राइफल कैटेगरी के तहत चयन प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। शूटर रुद्रांजन गुप्ता ने 585/600 और ईशान सिंह ने 581/600 का स्कोर बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर या नवंबर में खेली जाएगी।
एकेडमी के कोच और सेक्रेट्री अमर निगम ने बताया कि इन दोनों शूटर्स की उम्र महज 12 साल है और यह स्कोर ऐसी प्रतियोगिता में हासिल किया है जहां सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे दिग्गज शूटर भी हिस्सा ले रहे थे। एकेडमी के इन शूटर्स ने अभी से ही जमकर मेहनत शुरू कर दी है और शहर व प्रदेश का नाम रोशन करने का जज्बा रखते हैं।