कानपुर। आवास विकास केशव पुरम कल्याणपुर स्थित “स्कॉट वर्ल्ड” स्कूल के तत्वावधान में जेएसएस अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में ‘जागृति सहोदय स्कूल’ से संबंधित सीबीएसई के 12 स्कूल के 72 बच्चों ने विभिन्न ग्रुपों में (जिसमें कक्षा 9 से 12, कक्षा 6 से 8 व कक्षा 3 से 5 तक) बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 4 राउंड के उपरांत 16 अंक के साथ डीपीएस कल्याणपुर विजेता रहा। वही विरेंद्र स्वरूप एन ब्लॉक किदवई नगर 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। फाइनल राउंड के उपरांत मुख्य अतिथि व स्कूल की प्रबंधक वीना मिश्रा ने विजेता ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार में मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की क्रीड़ा अधीक्षिका विनीता यादव, क्रीड़ा अध्यापक विनय कुमार व पवन कुमार मौजूद थे। इस प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा थीं, जबकि सहायक की भूमिका विकास निषाद व कमल खेमानी ने निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम
(कक्षा 9 से 12)
बालक
1- शिवम श्रीवास्तव (विरेंद्र स्वरूप एंन ब्लॉक )4 अंक।
2- नैतिक वर्मा (विरेंद्र स्वरूप श्याम नगर)3 अंक।
3- अनुराग तिवारी (विरेंद्र स्वरूप उन्नाव) 3 अंक।
(बालिका)
1- शांभवी पांडे (डीपीएस कल्याणपुर) 4 अंक।
2- आराध्या (डॉ वीरेंद्र स्वरूप उन्नाव )3 अंक।
3- अनुष्का वर्मा ( Escort वर्ल्ड स्कूल )3 अंक।
(कक्षा 6 से 8 )
बालक वर्ग
1-अरिहंत राय चौधरी (डी पी एस कल्याणपुर) 4 अंक।
2- स्वरित कुमार (विरेंद्र स्वरूप एंन ब्लॉक) 3 अंक।
3-आदित्य श्रीवास्तव ( Escort वर्ल्ड स्कूल) 2.5 अंक।
बालिका वर्ग
1- मनस्वी वर्मा (डीपीएस कल्याणपुर) 4 अंक।
2- अंशु यादव (विरेंद्र स्वरूप एंन ब्लॉक) 3 अंक।
3- अदिति (विरेंद्र स्वरूप उन्नाव) 3 अंक।
(कक्षा 3 से 5)
बालक
1-नक्षत्र मिश्रा (kv1 अरमापुर 4 अंक।
2- अमित महेश्वरी (एन ब्लॉक) 3 अंक।
3- कृष्णा यादव (यूही पब्लिक स्कूल) 3 अंक।
बालिका वर्ग
1- दिव्यांशी गोयल (डीपीएस कल्याणपुर )4 अंक।
2- अंशिका मिश्रा (डॉ वीरेंद्र स्वरूप एन ब्लॉक) 3 अंक।
3- सिद्धि यादव (वी वीआइ पी स्कूल) 3 अंक।
(ओवरऑल विजेता)
16 अंकों के साथ डीपीएस कल्याणपुर विजेता बना
13 अंकों के साथ वीरेंद्र स्वरूप एंन ब्लॉक किदवई नगर दूसरे स्थान पर रहा
11 अंकों के साथ डॉ वीरेंद्र स्वरूप उन्नाव तीसरे स्थान पर रहा