नेहल की तूफानी पारी के बावजूद हारा कानपुर जेम्स

 

राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में 11 रन से जीता रिया क्रिकेट क्लब

नेहल ने 46 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से बनाए नाबाद 80 रन

लखनऊ। नेहल की धमाकेदार 80 रनों की पारी के बावजूद कानपुर जेम्स की टीम को सेकेंड राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में रिया क्रिकेट क्लब के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिया क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। उसके लिए गोपाल यादव ने सबसे ज्यादा 48, शेखर राठौर ने 33, मो. सऊद ने 30, जीतेंद्र पटेल ने 28 और शोभ नाथ मिश्रा ने 26 रनों का योगदान दिया। अकीफ रहमान ने 2 और फुजैन हशीम व रितेश गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में कानपुर जेम्स की टीम नेहल की धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा बैठी। नेहल ने मात्र 46 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। उन्हें रितेश गुप्ता का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 22 गेंद पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद दोनों टीमों को जीत नहीं दिला सके। रिया क्लब की ओर से डॉ. रेहान और शेखर राठौर ने 2-2 विकेट चटकाए। रिया क्रिकेट क्लब के गोपाल यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

 

Leave a Comment