कानपुर। कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित 20वें समर फुटबॉल कैंप का शुभारंभ किया गया। इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक (बाबी) ने विधिवत कैंप में शामिल बच्चों का परिचय लेकर इसकी शुरुआत की। इस कैंप में 7 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से लाइसेंस प्राप्त कोच गोविंद थापा व सहायक कोच डेरिक मसीह द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य अतिथि संजीव पाठक ने खेल की महत्ता के विषय में बच्चों को उपयोगी निर्देश व खेलों के प्रति जागरूकता व अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप में लगभग 65 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कैंप में प्रत्येक सप्ताह के अंत में बच्चों का निशुल्क मेडिकल चेकअप व स्पोर्ट्स में प्राथमिक चिकित्सा व खान पान के प्रति विशेष आयोजन भी किया जाएगा। कैंप के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की चोट लगने पर प्राथमिक इलाज व विशेषज्ञ व सह कोच डेरिक मसीह द्वारा मेडिकल सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर संस्था के सीईओ अमिताभ गुप्ता व अध्यक्ष डॉ. इंद्र मोहन रोहतगी, मनोज मेहरोत्रा, अनिल शर्ंा, विनीत कपूर (कैंप संयोजक), फजल जहीर, सोनू पाठक, अजीत वाघमार, पीयूष तिवारी व सचिव जय बजाज समेत गणमान्य व्यक्ति व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। दिलीप श्रीवास्तव ने आगंतुकों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।