कानपुर, 15 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेल्फेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित 11वीं जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता का कानपुर साउथ मैदान में रंगारंग आगाज हुआ। इस अवसर पर टीमों का नामांकरण लॉटरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 12 टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने क्रिकेट किट प्रदान की। अपने संबोधन में मुद्रिका पाठक ने कहा कि हमें गर्व है कि यह संस्था इस प्रतियोगिता को आयोजित करती आ रही है, जिससे प्रदेश के बच्चे लाभान्वित होते हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से संस्कार व अनुशासन सीखते हैं जो आगे के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर 12 टीमों के कप्तानों की घोषणा की गई। प्रतियोगिता की घोषणा होते ही शानदार आतिशबाजी से आकाश प्रकाशमय हो गया, नन्हे बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रतियोगिता की मुख्य प्रायोजक सिग्मा ग्रिपलॉक व सहयोगी लीवरपूल है। इस अवसर पर के०बी० चक्रवती, जे.एन.टी. चेयरमैन नवीन जैन, अध्यक्ष आई०एम० रोहतगी, के०सी०ए० अध्यक्ष एस0एन0 सिंह, प्रबोध शर्मा, संजय तिवारी, सिगमा ग्रिपलॉक के नवनीत जन, अमित मिश्रा, संजय शुक्ला उपस्थित थे। समारोह का संचालन अहमद अली खान तालिब ने किया।
ये होंगे टीमों के नाम
1. फोर फॉक्स इलेवन, 2. सिग्मा ग्रिपलॉक, 3. आई.पी.एम. करियर, 4. डी. के. जी. मोबाइल, 5. द न्यू इन्डिया इंश्योरेंस क०लि०, 6. कानपुर फोनिक्स जुनियर, 7. रेस्टोरा इलेवन, 8. लीवरपूल, 9. रचित फाइनेन्स 10. आनन्देश्वर पालीपैक, 11. बालमोल, 12. मैपलवुड