शिवांश और सम्राट के शानदार प्रदर्शन से क्रिक-आईटी क्रिकेट अकादमी विजयी

 

 

 

  • सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट अकादमी लीग
  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुकाबले में चंद्रा क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

कानपुर, 31 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट अकादमी लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में क्रिक-आईटी क्रिकेट अकादमी ने चंद्रा क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से पराजित किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा क्रिकेट अकादमी की टीम 26.1 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से केशव दुबे ने 29 रन, मैक्सन ने 23 रन और वंश सक्सेना ने 23 रनों का योगदान दिया। क्रिक-आईटी अकादमी की ओर से सम्राट सिंह चंदेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद फहाद ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिक-आईटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। शिवांश कुमार सिंह ने नाबाद 67 रनों की उत्कृष्ट पारी खेली, वहीं शौर्य शैमले ने 28 रनों का योगदान दिया। चंद्रा क्रिकेट अकादमी की ओर से दिव्यांश पांडेय को 1 विकेट मिला।

अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए सम्राट सिंह चंदेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

चंद्रा क्रिकेट अकादमी: 145 रन, 26.1 ओवर (ऑलआउट)

क्रिक-आईटी क्रिकेट अकादमी: 146/2, 23.3 ओवर

परिणाम: क्रिक-आईटी क्रिकेट अकादमी 8 विकेट से विजयी

Leave a Comment