20वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बना चैंपियन

 

 

 

 

  • ग्रीन पार्क एस्ट्रोटर्फ में खेले गए फाइनल में 1–0 से दर्ज की जीत

 

कानपुर, 31 जनवरी।

उत्तर प्रदेश 5 ए साइड हॉकी संघ के तत्वावधान में दूसरी मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी 2026 को ग्रीन पार्क एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्ण विद्या निकेतन को 1–0 से पराजित कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री इंद्रमोहन रोहतगी द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण संजीव पाठक द्वारा किया गया।

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

पहला सेमीफाइनल पूरनचंद्र विद्या मंदिर एवं कैंट बोर्ड स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें पूरनचंद्र विद्या मंदिर ने 2–1 से जीत दर्ज की।

दूसरा सेमीफाइनल डीपीएस कल्याण और सरस्वती विद्या मंदिर, फतेहपुर के बीच हुआ, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर ने 2–1 से मुकाबला अपने नाम किया।

आयोजन में इनकी रही भूमिका

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उत्तर प्रदेश 5 ए साइड हॉकी संघ के महासचिव राजेंद्र वर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई। उनके साथ आतिफ हुसैन, संजय भारती, आमिर आलम, संतोष जी, मनीषा शुक्ला, सऊद अली, मनोज केसरवानी, सुभाष दोहरे, उपेन्द्र यादव, राकेश भारद्वाज, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment