- पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 50+, 60+ और 70+ आयु वर्ग में कानपुर के खिलाड़ियों ने बढ़ाया शहर का मान
- 60+ आयु वर्ग में विजय कुमार दीक्षित को गोल्ड
कानपुर, 30 जनवरी।
27 से 31 जनवरी तक पुणे में आयोजित आठवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स में कानपुर के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन कोर्ट पर दमदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। 60 वर्ष आयु वर्ग के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में कानपुर के इं. विजय कुमार दीक्षित ने जोरहाट (असम) की रंजू मनि मिपून के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया। इस जोड़ी ने तेलंगाना के रवि गोविंद और महाराष्ट्र की स्वाति कापरे की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इं. विजय कुमार दीक्षित वर्तमान में रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, लखनपुर में नियमित अभ्यास करते हैं।
50+ आयु वर्ग में कांस्य पदक
50 वर्ष आयु वर्ग में कानपुर के नीरज तिवारी और प्रणय द्विवेदी की जोड़ी ने डबल्स मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
70+ आयु वर्ग में आर.बी. मिश्रा का दोहरा कमाल
70 वर्ष आयु वर्ग में आर.बी. मिश्रा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डबल्स में स्वर्ण पदक जबकि सिंगल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि को मास्टर्स बैडमिंटन में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
निधि कनोडिया को दो कांस्य पदक
सिविल लाइंस निवासी निधि कनोडिया ने 50 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल्स और डबल्स दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर महिला वर्ग में कानपुर का प्रतिनिधित्व गर्व के साथ किया।
शहर में खुशी, खिलाड़ियों को बधाइयां
कानपुर के खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर शहरभर में खुशी का माहौल है। कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इन सफलताओं ने यह साबित किया है कि उम्र केवल एक संख्या है और निरंतर अभ्यास व समर्पण से हर मंच पर जीत हासिल की जा सकती है।