कानपुर में 22 फरवरी को डेडलिफ्ट एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप, प्रदेश भर से जुटेंगे खिलाड़ी

 

 

 

 

  • कानपुर डेडलिफ्ट फेडरेशन के तत्वावधान में द जिम फीवर यूनिसेक्स, कल्याणपुर में होगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन शुरू

 

कानपुर, 30 जनवरी।

कानपुर डेडलिफ्ट फेडरेशन द्वारा आगामी 22 फरवरी 2026 को डेडलिफ्ट एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता द जिम फीवर यूनिसेक्स, कल्याणपुर, कानपुर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सिंगल व डबल इवेंट में मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता को सिंगल और डबल इवेंट श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा। सिंगल इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं डबल इवेंट के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में स्ट्रॉन्ग मैन और स्ट्रॉन्ग वुमन कैटेगरी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसमें विजेताओं को ₹2100 नकद, बड़ी ट्रॉफी और सप्लीमेंट प्रदान किए जाएंगे।

पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग भार वर्ग

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए विभिन्न भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। पुरुष वर्ग में 53 किग्रा से 120 किग्रा तक, जबकि महिला वर्ग में 43 किग्रा से 84 किग्रा तक के भार वर्ग शामिल किए गए हैं। इससे सभी वर्गों के खिलाड़ियों को समान अवसर मिल सकेगा।

21–22 फरवरी को होगा बॉडी वेट, 22 को मुकाबले

प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का बॉडी वेट 21 और 22 फरवरी को लिया जाएगा। इसके बाद 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से मुकाबलों की शुरुआत होगी। आयोजकों ने खिलाड़ियों से समय से पूर्व स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

एंट्री फीस और संपर्क विवरण

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिंगल इवेंट की एंट्री फीस ₹599 और डबल इवेंट की एंट्री फीस ₹999 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक खिलाड़ी 9839158495 और 7985890648 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment