- मुक्ता मालवीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रोवर्स क्लब को 7 विकेट से हराया
कानपुर, 30 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केडीएमए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोवर्स क्लब को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेला गया।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोवर्स क्लब की टीम 31.3 ओवरों में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से देवांश चतुर्वेदी ने 68 रन, अभिषेक यादव ने 46 रन, रोहित सिंह ने 30 रन तथा विकास यादव ने 28 रनों का योगदान दिया। केडीएमए की ओर से माधव गुप्ता ने 17 रन देकर 2 विकेट तथा सतनाम सिंह ने 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए की टीम ने 28.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 194 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए ऋषभ मिश्रा ने नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सुधांशु चौरसिया ने 50 रन और सुमित राठौर ने 21 रन नाबाद बनाए। रोवर्स क्लब की ओर से जय शुक्ला ने 43 रन देकर 2 विकेट तथा राहुल यादव ने 31 रन देकर 1 विकेट लिया।
फाइनल मुकाबले के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आदर्श सिंह (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह, केबी ग्रुप्स के निदेशक मोहित अग्रवाल, कपिल पांडेय, राजेन्द्र अवस्थी एवं गोपाल कृष्ण मालवीय मौजूद रहे। साथ ही केएस सैक्सेना मेमोरियल, मुक्ता मालवीय मेमोरियल एवं अरुण अवस्थी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार ऋषभ मिश्रा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह, पी.एस. नेगी एवं मनीष मालवीय भी उपस्थित रहे।
परिणाम : केडीएमए ने फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच : ऋषभ मिश्रा