विकास और आदित्य के शानदार प्रदर्शन से फ्रेंड्स यूनियन क्लब विजयी

 

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में स्टार क्लब को 116 रनों से हराया

 

कानपुर, 30 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत सपू ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में फ्रेंड्स यूनियन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार क्लब को 116 रनों से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स यूनियन क्लब की टीम 36.3 ओवरों में 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से विकास ने शानदार 95 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अगित थनिता ने 34 रन बनाए, आयुष गांधीनी ने 33 रन तथा हर्ष मिश्रा ने 20 रनों का योगदान दिया। स्टार क्लब की ओर से कुशल रकरौना ने 50 रन देकर 3 विकेट, अनंत बाजपेयी ने 72 रन देकर 3 विकेट और ऋषभ गुप्ता ने 29 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्लब की टीम 36 ओवरों में 140 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ऋषभ गुप्ता ने 47 रन एवं सौमित्र पाल ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में फ्रेंड्स यूनियन क्लब के आदित्य सिंह ने 27 रन देकर 1 विकेट, अगित थनिता ने 11 रन देकर 2 विकेट तथा अविनाश कुमार ने 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

परिणाम : फ्रेंड्स यूनियन क्लब ने मुकाबला 116 रनों से जीत लिया।

Leave a Comment