- जिला स्तरीय कानपुर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 1 फरवरी से ग्रीन पार्क में मुकाबले
- महिला-पुरुष सीनियर व यूथ वर्ग की प्रतियोगिता, सुबह 11 बजे से होंगे मुकाबले
कानपुर, 30 जनवरी।
कानपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। कानपुर जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी 2026 से ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष सीनियर वर्ग के साथ-साथ महिला एवं पुरुष यूथ वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मुकाबले प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होंगे।
वजन व स्वास्थ्य परीक्षण सुबह 9 बजे से
संघ के सचिव संजीव दीक्षित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का वजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। खिलाड़ियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से पूर्व स्थल पर उपस्थित होकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें, ताकि प्रतियोगिता का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम द्वारा जारी) अथवा हाईस्कूल की मार्कशीट अनिवार्य रूप से लानी होगी। इसके बिना खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संघ ने स्पष्ट किया है कि सभी दस्तावेजों का सत्यापन आयोजन स्थल पर किया जाएगा।
पंजीकरण के लिए संपर्क नंबर जारी
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी समय रहते अपना पंजीकरण करा लें। अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाड़ी मोबाइल नंबर 7905490581 एवं 9170197210 पर संपर्क कर सकते हैं। संघ ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का आह्वान किया है।
उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता उभरते मुक्केबाजों के लिए अपनी क्षमता दिखाने का महत्वपूर्ण मंच साबित होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन का अवसर भी मिल सकता है।