अंजली और ईशा के शानदार प्रदर्शन से केसीए-ब्लू विजयी

 

 

 

  • वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में केसीए-ग्रीन को 15 रनों से हराया

 

कानपुर 29 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत कमला क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में केसीए-ब्लू एकादश ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए केसीए-ग्रीन एकादश को 15 रनों से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए-ब्लू एकादश ने 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अंजली रावत ने शानदार अर्धशतक (51 रन) लगाया, जबकि दिव्यम पाल (37 रन) और अनन्या (22 रन नाबाद) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में केसीए-ग्रीन की ओर से नन्दनी सिंह ने 34 रन देकर 3 विकेट तथा वैष्णवी राय ने 30 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए-ग्रीन एकादश 33.5 ओवरों में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हर्षिता (30 रन), भावी सिंह पटेल (29 रन) और वैष्णवी शुक्ला (20 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

केसीए-ब्लू की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए ईशा पाण्डे ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सिद्धी मिश्रा ने 23 रन पर 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को पूरी तरह से झकझोर दिया।

संक्षिप्त स्कोर

केसीए-ब्लू एकादश: 162/7 (35 ओवर)

अंजली रावत 51, दिव्यम पाल 37, अनन्या 22*

नन्दनी सिंह 3/34, वैष्णवी राय 2/30

केसीए-ग्रीन एकादश: 147 ऑलआउट (33.5 ओवर)

हर्षिता 30, भावी सिंह पटेल 29, वैष्णवी शुक्ला 20

ईशा पाण्डे 4/24, सिद्धी मिश्रा 2/23

Leave a Comment