- केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल बनेगा ऐतिहासिक पल का साक्षी
कानपुर, 29 जनवरी।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की आधिकारिक ट्रॉफी 31 जनवरी 2026 को कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रॉफी 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के प्रचार अभियान के तहत देशभर के चुनिंदा स्कूलों में ले जाई जा रही है। इसी क्रम में ट्रॉफी का आगमन केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8, कानपुर में होगा।

केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने केडीएमए स्कूल, बर्रा-8 में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इस ऐतिहासिक आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रॉफी के स्वागत को लेकर स्कूल प्रशासन एवं छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह है।

बैंड-बाजे और करतल ध्वनि के साथ होगा ट्रॉफी का स्वागत
डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ट्रॉफी के आगमन पर केडीएमए स्कूल के बच्चे बैंड वादन एवं करतल ध्वनि के साथ भव्य स्वागत करेंगे। इस विशेष अवसर पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी क्रिकेट एकेडमियों के खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे, जो विश्व कप ट्रॉफी को नजदीक से देखने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
कुलदीप यादव के परिवार की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम को और भी विशेष बनाते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेटर कुलदीप यादव के परिवार के सदस्य भी समारोह में मौजूद रहेंगे। डॉ. संजय कपूर ने कहा कि यह ट्रॉफी उन स्कूलों में ले जाई जा रही है, जहां से भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों ने शिक्षा ग्रहण की है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
केडीएमए एकेडमी के खिलाड़ी कर रहे देश का नाम रोशन
डॉ. संजय कपूर ने गर्व के साथ बताया कि केडीएमए एकेडमी से निकलकर कई खिलाड़ी इंडिया टीम, रेलवे, सेना और आईपीएल में खेलते हुए स्कूल व कानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से कुलदीप यादव, उपेन्द्र यादव, आदर्श सिंह, फैज अहमद, ऋषभ मिश्रा, अम्बिकेश्वर मिश्रा, अंकुर पंवार, सत्यम दीक्षित, अमन यादव, शिवम दीक्षित, माधव गुप्ता, ईशु सचान, रजत निर्वल, सतनाम सिंह, सुमित सिंह राठौर, सुधांशु चौरसिया, शिवम कुमार एवं अभिषेक तोमर शामिल हैं।
खेल और शिक्षा के समन्वय का सशक्त उदाहरण: डॉ. संजय कपूर
डॉ. संजय कपूर ने कहा कि केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स का उद्देश्य केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से राष्ट्र को उत्कृष्ट खिलाड़ी देना है। आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का केडीएमए स्कूल आना, इसी सोच और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।