सड़क सुरक्षा अभियान में स्काउट-गाइड की सक्रिय भागीदारी

 

 

 

  • आज है तो कल है—यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित रहेगा जीवन

 

कानपुर, 29 जनवरी।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित जागरूकता अभियान में स्काउट-गाइड बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता की मजबूत पहल की। स्काउट भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासन राकेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज है तो कल है” के सूत्र वाक्य को आत्मसात करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके।

लापरवाही बन रही असमय मृत्यु का कारण

आरटीओ प्रशासन राकेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, स्टंट करना, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनना जैसी लापरवाहियां प्रतिदिन हजारों लोगों की जान ले रही हैं या उन्हें जीवन भर की अपंगता दे रही हैं। उन्होंने स्काउट-गाइड बच्चों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

घर-घर तक पहुंचे सड़क सुरक्षा का संदेश

आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने स्काउट-गाइड बच्चों को सलाह दी कि वे अपने परिवार और मित्रों को दोपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारियों द्वारा हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने और सभी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से दिया गया संदेश समाज में अधिक प्रभावी होता है।

 

मार्च पास्ट, स्लोगन और पोस्टर से किया जागरूक

कार्यक्रम से पूर्व जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति तिवारी के नेतृत्व में स्काउट-गाइड बच्चों ने मार्च पास्ट किया और स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से सड़क पर चल रहे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को आरटीओ राकेंद्र कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

74 छात्र-छात्राओं ने लिया अभियान में हिस्सा

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि एसएन सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज, आरके मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, नगर निगम महिला इंटर कॉलेज तिलक नगर, सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज तथा श्री रामलला इंटर कॉलेज के कुल 74 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभारियों के साथ इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की।

अधिकारियों और पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर एआरटीओ कहकशां खातून, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (कानपुर मंडल) मयंक शर्मा, जिला आयुक्त गाइड डॉ. स्मित तिवारी, पीटीओ दीपक सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट कौशल राय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कौशल विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार सहित आशीष सिंह, अल्का द्विवेदी, ऋषिका मिश्रा, लवली तिवारी, सभा शंकर द्विवेदी, रविन्द्र यादव एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment