द्वितीय आनंद राव पाटिल हरा पत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2 फरवरी से होगा शुरू

 

  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सीनियर डिवीजन की टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला

 

कानपुर, 28 अनवरी।

सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप का शुभारंभ 2 फरवरी से किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सीनियर डिवीजन की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें शहर की मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीमें भाग लेंगी।

8 सीनियर डिवीजन टीमें लेंगी हिस्सा

टूर्नामेंट सचिव प्रमोद पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में केसीए से संबद्ध कुल 8 सीनियर डिवीजन टीमें प्रतिभाग करेंगी। सभी टीमें नॉकआउट आधार पर खिताब के लिए मुकाबला करेंगी, जिससे प्रत्येक मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

35 ओवर के नॉकआउट मुकाबले, दो मैदानों पर आयोजन

टूर्नामेंट के सभी मैच 35 ओवर प्रति पारी के होंगे और नॉकआउट फॉर्मेट में खेले जाएंगे। मुकाबले कानपुर साउथ ग्राउंड और राष्ट्रीय ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में सुपर सब प्लेयर नियम भी लागू रहेगा, जिससे रणनीति और रोमांच दोनों बढ़ेंगे।

खेल भावना के साथ उतरेंगी प्रतिष्ठित टीमें

हरा पत्ता कप के लिए जिन टीमों के बीच मुकाबला होगा, उनमें सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी, नेशनल यूथ, साउथ जिमखाना, खेरापति, आदर्श, भरत, एसएस क्लब और बीसीए शामिल हैं। सभी टीमें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेंगी।

Leave a Comment