राष्ट्रीय स्पेशल एथलेटिक्स ट्रायल के लिए कानपुर टीम रवाना

 

 

 

  • 28–29 जनवरी को मथुरा के गणेश स्टेडियम में होंगे ट्रायल
  • कानपुर रेलवे स्टेशन से 27 जनवरी को प्रस्थान करेगी टीम
  • मथुरा में होगा राष्ट्रीय टीम का चयन

 

 

कानपुर, 27 जनवरी।

स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्पेशल एथलेटिक्स टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी 2026 को मथुरा स्थित गणेश स्टेडियम में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण ट्रायल में प्रदेशभर से चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

कानपुर एथलेटिक्स टीम का प्रस्थान

राष्ट्रीय ट्रायल में भाग लेने के लिए कानपुर स्पेशल एथलेटिक्स टीम 27 जनवरी 2026 को कानपुर रेलवे स्टेशन से मथुरा के लिए रवाना होगी। टीम में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने का प्रयास करेंगे।

बालिका वर्ग के खिलाड़ी

गर्ल्स टीम की ओर से सोनाक्षी सिंह और सिमरन ट्रायल में भाग लेंगी। दोनों खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

बालक वर्ग के खिलाड़ी

बॉयज टीम में पार्थ खंडेलवाल, ओम सिंह, अरमान, अंश सनेजा, युवराज चौरसिया, हाशिम, कुश चतुर्वेदी, कृष्ण अग्रवाल, मिहिर सिन्हा, दिव्य द्विवेदी, एकाग्र शुक्ला और निहाल अहमद ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

कोच और मैनेजमेंट की भूमिका

टीम के साथ कोच सत्येंद्र सिंह यादव और मैनेजर शिवम गुप्ता रहेंगे, जो खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

सभी स्पेशल खिलाड़ियों को मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी.डी., संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री कल्लूल हजारिका, उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट वंदना सिंहा, प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल एवं सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment