- यूनाइटेड चैंपियंस लीग में रोमांचक मुकाबले, एकलव्य ऋषभ का शानदार शतक
कानपुर, 18 जनवरी।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। खेले गए दो मुकाबलों में aspiris UCL और माइटी मेवरिक्स UCL ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
एस्पायरिस UCL ने कानपुर साउथ फीनिक्स को 9 रनों से हराया
राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए बेहद करीबी मुकाबले में एस्पायरिस UCL ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।
टीम की ओर से एकलव्य ऋषभ ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 68 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके साथ गौरव ने 80 रनों का अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर साउथ फीनिक्स UCL की टीम 30 ओवर में 5 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। अमन सिंह ठाकुर ने 96 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। गेंदबाजी में अमित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।
माइटी मेवरिक्स UCL ने ऑरेंज आर्मी को 4 विकेट से दी शिकस्त
राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में माइटी मेवरिक्स UCL ने ऑरेंज आर्मी UCL को 4 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए माइटी मेवरिक्स ने ऑरेंज आर्मी को 29 ओवर में 185 रन पर समेट दिया।
ऑरेंज आर्मी की ओर से रोहित धवन ने 62 रन और आदित्य एस ने 46 रनों की पारी खेली। माइटी मेवरिक्स की ओर से विनय चौबे और देवेश तिवारी ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।
जवाब में माइटी मेवरिक्स ने 27.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्पित अवस्थी ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।