कानपुर। कानपुर केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग, सदर्न क्लब और साउथ जिमखाना ने जीत हासिल की।
रामलखन भट्ट मैदान में सिविल्स क्लब और फ्रेंड्स स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मुकाबले में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल्स क्लब की टीम ने 32.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। प्रखर यादव ने 46, कुश सोनकर ने 19 रनों का योगदान दिया, जबकि भरत पांडे ने 4 और मो. आमिर ने एक विकेट चटकाया। जवाब में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने मो. आमिर के नाबाद 53, ऱिषभ कुमार के नाबाद 35 और प्रखर यादव के 46 रनों की मदद से 27.5 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
मंधना मैदान पर सदर्न क्लब और सिटी क्लब के बीच हुए मुकाबले में सदर्न क्लब 77 रनों से विजयी रहा। सदर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए। सिद्धार्थ सेठ ने नाबाद 87 और अयान रैनी ने 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। राजेश राजपूत और समर गांधी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सिटी क्लब की टीम 29.4 ओवर में 143 पर आलआउट हो गई। उसके लिए सुमित यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन बनाए, जबकि विशाल कटियार ने 28 रन का योगदान दिया। आयुष प्रजापति और विकास मिश्रा ने 3-3 विकेट, जबकि कृष्ण अवस्थी ने 2 विकेट चटकाए।
कानपुर साउथ मैदान पर साउथ जिमखाना और रोलैंड क्लब के बीच हुए मुकाबले में साउथ जिमखाना की टीम 31 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। साउथ जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष मंधानी के 60, कृष्ण बाली के 44 और दिव्यांशु के 24 रनों की मदद से 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। सुंदरम ने 3 और यशपाल ने 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में रोलैंड क्लब की टीम 36.4 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। आकाश विश्वकर्मा ने सबसे ज्यादा 49, उत्कर्ष यादव ने 34 और रॉबिंस यादव ने 33 रन बनाए। शैलेंद्र ने 4 और हर्ष सिंह ने 3 विकेट झटके।