- अनमोल यादव की शानदार पारी से ग्रेजुएट क्लब को मिली 3 रन की जीत
कानपुर, 6 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित तृतीय स्वर्गीय पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ग्रेजुएट क्लब एवं एसएस क्लब के बीच खेला गया।

मुकाबले में एसएस क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेजुएट क्लब की टीम ने 24.5 ओवरों में अनमोल यादव की शानदार 71 रनों की पारी की बदौलत 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। एसएस क्लब की ओर से दिव्यांश सिंह ने चार विकेट, जबकि अक्षत सिंह एवं अमृत राज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस क्लब की टीम निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सत्यम यादव ने 44 तथा अर्जुन गुप्ता ने 32 रनों का योगदान दिया। ग्रेजुएट क्लब की गेंदबाजी में आदर्श पांडे को तीन विकेट, जबकि आलोक, बिलाल एवं शिवम को दो-दो विकेट मिले। इस प्रकार ग्रेजुएट क्लब ने यह रोमांचक मुकाबला 3 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अनमोल यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दी।