- पहले दिन 33 मुकाबले, प्रदेशभर के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
कानपुर, 2 जनवरी।
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में स्वर्गीय केके शर्मा मेमोरियल उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2026 का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंजनीश प्रताप सिंह, उपायुक्त (उद्योग), उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन एवं द स्पोर्ट्स हब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों की भागीदारी
टीएसएच के अत्याधुनिक स्क्वैश कोर्ट्स पर प्रदेश के उभरते एवं अनुभवी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह चैंपियनशिप खिलाड़ियों के लिए न केवल खिताब जीतने का मंच है, बल्कि रैंकिंग सुधारने और प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव हासिल करने का भी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रही है।

विभिन्न आयु एवं वर्गों में मुकाबले
कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर-17 बालिका वर्ग के साथ महिला एवं पुरुष वर्गों में नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेले जा रहे हैं। धामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, नोएडा, कानपुर, गाजियाबाद और आगरा सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। निष्पक्ष संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निर्णायकों की तैनाती की गई है।
पहले दिन 33 मुकाबले, धामपुर-वाराणसी का दबदबा
पहले दिन लीग कम नॉकआउट आधार पर कुल 33 मुकाबले खेले गए, जिनमें धामपुर, प्रयागराज और वाराणसी के खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिला। दिन का अंतिम मुकाबला धामपुर के राघव वशिष्ठ और आईआईटी कानपुर के सौभाग्य राहा के बीच खेला गया, जिसमें राघव वशिष्ठ ने 3-0 से जीत दर्ज की।
शनिवार को महिला वर्ग रहेगा आकर्षण
दूसरे दिन शनिवार को मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे, जिनमें महिला वर्ग के मैच मुख्य आकर्षण रहेंगे।
आज के प्रमुख परिणाम
- धामपुर के उदयवीर भारती ने प्रयागराज के अंकित पटेल को 3-0 से हराया
- वाराणसी के अनुज कुमार ने नोएडा के बृजेश को 3-0 से पराजित किया
- वाराणसी के समर जैसलमेर ने आर्यन प्रजापति को 3-1 से हराया
- लखनऊ के अबीर खुल्लर ने धामपुर के सुफियान मोहम्मद को 3-0 से हराया
- नोएडा के अर्जुन माहेश्वरी ने धामपुर के ऋषभ कुमार को 3-0 से पराजित किया
- कानपुर के तेजस्व दादिया ने धामपुर के उदय भारती को 3-0 से हराया
- धामपुर के अरनव तोमर ने वाराणसी के अंकित कुमार को 3-0 से हराया
- प्रयागराज के अभिषेक कुमार ने मिर्जापुर के धीरज पटेल को 3-0 से हराया
- धामपुर के राघव वशिष्ठ ने आईआईटी कानपुर के सौभाग्य राहा को 3-0 से हराया