कानपुर, 29 दिसंबर।
क्रीड़ा भारती का पाँचवां अखिल भारतीय अधिवेशन दिनांक 26 से 28 दिसंबर 2025 तक कर्णावती (अहमदाबाद) स्थित श्री कल्कि तीर्थधाम, प्रेरणापीठ में भव्य, अनुशासित एवं राष्ट्रभाव से ओतप्रोत वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से क्रीड़ा भारती से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता की।
उद्घाटन सत्र का शुभारंभ भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष गोपाल सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश्वर दत्त, महामंत्री राज चौधरी तथा संगठन मंत्री प्रसाद महानकर सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं खेल जगत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि क्रीड़ा भारती वर्ष 1992 से अपने बोधवाक्य —
“क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का”
के साथ देशभर में खेलों एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास, खेल संस्कृति के सुदृढ़ीकरण तथा राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका को सशक्त करने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
अधिवेशन के दौरान खेल संस्कृति के विकास, युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने, तथा स्वदेशी एवं पारंपरिक खेलों के संरक्षण व संवर्धन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श, सत्र एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
कार्यशाला सत्र में आलोक कुमार, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
वहीं समापन सत्र में गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, चरित्र और राष्ट्रभक्ति के निर्माण का सशक्त माध्यम हैं।
इस अखिल भारतीय अधिवेशन में कानपुर प्रांत से प्रांत मंत्री नीतू कटिहार, मातृशक्ति प्रमुख सुलोचना दीक्षित एवं प्रांत प्रचार प्रमुख वैभव गौड़ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।