60वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए कानपुर जिला एथलेटिक्स टीम का चयन

 

 

  • 60वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी को जीआईसी, झांसी में किया जाएगा

 

कानपुर, 29 दिसंबर।

60वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर की टीम का चयन संपन्न हो गया। विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों का चयन कानपुर डिफेंस अकादमी मैदान पर आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया।

पुरुष, महिला और आयु वर्ग टीमों का हुआ चयन

चयनित खिलाड़ी पुरुष एवं महिला, अंडर-20, अंडर-18 तथा अंडर-16 आयु वर्गों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की वेबसाइट से UID बनवाना अनिवार्य बताया गया है।

पुरुष वर्ग टीम

पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में राहुल, सनी, आशीष कुमार, उमेश निषाद और विनय वर्मा शामिल हैं।

महिला वर्ग टीम

महिला वर्ग में आलिशा, अमीषा और आरती कश्यप को टीम में स्थान मिला है।

अंडर-20 बालक वर्ग

अंडर-20 बालक वर्ग में सौरभ सिंह, अभिजीत यादव, हर्ष रघुवंशी और सोनू रही का चयन किया गया है।

18 वर्ष से कम बालक वर्ग

18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह और शान पंत टीम का हिस्सा होंगे।

16 वर्ष से कम बालक वर्ग

16 वर्ष से कम बालक वर्ग में विनीत भदौरिया और आर्यन एस.आर. श्रीवास्तव का चयन किया गया है।

16 वर्ष से कम बालिका वर्ग

16 वर्ष से कम बालिका वर्ग में ईशू सिंह, दीपाली राजपूत और शानबी शुक्ला को टीम में शामिल किया गया है।

चयन समिति की देखरेख में सम्पन्न हुआ ट्रायल

यह चयन प्रक्रिया चयन समिति के सदस्य डॉ. सौरभ शुक्ला, श्री आलोक शर्मा, श्री जी.के. गुप्ता (संयुक्त सचिव), श्री दिनेश भदौरिया तथा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी की देखरेख में सम्पन्न हुई।

4 जनवरी को झांसी में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि 60वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी को जीआईसी (गवर्नमेंट इंटर कॉलेज), झांसी में किया जाएगा।

Leave a Comment