- उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई
- 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में बेहतरीन अंक अर्जित कर जिले और प्रदेश का किया नाम रोशन
कानपुर, 29 दिसंबर।
भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर जिले के युवा निशानेबाजों साद रहमान और फराज अहमद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में बेहतरीन अंक अर्जित कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।

इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई
प्रतियोगिता में साद रहमान ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में 654 में से 591 अंक, जबकि फराज अहमद ने 654 में से 592.2 अंक प्राप्त कर इंडिया टीम ट्रायल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे प्रतिभा
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शूटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि साद रहमान और फराज अहमद में भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज बनने की पूरी क्षमता है।
कानपुर के लिए गर्व का क्षण
कानपुर निवासी इन दोनों युवा निशानेबाजों की सफलता से जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह है। खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले समय में साद और फराज राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कानपुर का नाम रोशन करेंगे।
युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत
साद रहमान और फराज अहमद की उपलब्धि युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर मिली यह सफलता आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।