28 दिसंबर को कानपुर में ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

 

 

 

  • के.डी.एम.ए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8 में जुटेंगे 200 खिलाड़ी
  • कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की महत्वपूर्ण पहल

 

कानपुर, 27 दिसंबर।

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के तकनीकी विकास एवं ग्रेड उन्नयन के उद्देश्य से कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन 28 दिसंबर 2025, रविवार को प्रातः 9:30 बजे से के.डी.एम.ए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8 में किया जा रहा है। इस परीक्षण में एसोसिएशन से पंजीकृत विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में के.डी.एम.ए इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका सहगल उपस्थित रहेंगी, जबकि एक्टिविटी इंचार्ज भारती सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी।

तकनीकी परीक्षण एवं प्रशिक्षकों की भूमिका

कलर बेल्ट टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों का तकनीकी मूल्यांकन अनुभवी ताइक्वांडो प्रशिक्षक वकील अहमद द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता, तकनीक, अनुशासन एवं नियमों की समझ का परीक्षण किया जाएगा।

पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगा आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पर्यवेक्षकों श्री दिनेश दीक्षित, दीपक चौरसिया, श्री बलराम यादव, श्री अविनाश चंद द्विवेदी, श्री राम गोपाल बाजपेई, श्री प्रयाग सिंह, राहुल तिवारी, अतुल दुबे, आयुष मिश्रा, स्पर्श सिंह, सोनाली बिष्ट एवं शिल्पी बाजपेई की देखरेख में किया जाएगा, जिससे परीक्षण प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं अनुशासित रूप से संपन्न हो सके।

खिलाड़ियों के भविष्य की दिशा तय करेगा टेस्ट

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट खिलाड़ियों के खेल जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिससे उनके आगामी प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं में भागीदारी एवं उच्च स्तरीय प्रदर्शन की दिशा तय होती है।

Leave a Comment