ग्रेजुएट क्लब ने खैरापति क्लब को 80 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

 

  • पन्द्रहवीं के.एस. सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रेजुएट क्लब का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
  • अब्दुल अतफ खान, मयंक दुबे और हेमंत की दमदार बल्लेबाजी, मयंक दुबे बने मैन ऑफ द मैच

 

कानपुर, 18 दिसम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पन्द्रहवीं स्व. के.एस. सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेजुएट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खैरापति क्लब को 80 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेजुएट क्लब ने निर्धारित 28 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अब्दुल अतफ खान ने 82 रन, मयंक दुबे ने 61 रन और हेमंत ने 56 रन की शानदार पारियां खेलीं। खैरापति क्लब की ओर से बिलाल फिरोज ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैरापति क्लब की टीम 27.4 ओवरों में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 55 रन, आर्यन सक्सेना ने 32 रन, लव पांडे ने 22 रन और शशांक सिंह ने 20 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके।

ग्रेजुएट क्लब की गेंदबाजी में मयंक दुबे ने 21 रन देकर 2 विकेट और बिलाल फिरोज ने 30 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Comment