रोवर्स क्लब बना विजेता, आदर्श क्लब को 6 विकेट से हराया

 

 

 

  • नवम पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ रोमांचक समापन
  • मैन ऑफ द मैच अक्षय सेन को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट  दीपेश तिवारी को चुना गया

 

कानपुर, 13 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित ‘नवम पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता’ का फाइनल मुकाबला आज कानपुर साउथ मैदान में खेला गया। रोमांचक फाइनल में रोवर्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श क्लब को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

आदर्श क्लब की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श क्लब ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से राज कुशवाहा ने 39 रन और दिग्विजय सिंह ने 21 रन की पारी खेली। रोवर्स क्लब की ओर से अक्षय सेन ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि फैज अहमद ने 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

रोवर्स क्लब की दमदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोवर्स क्लब की टीम ने केवल 11.1 ओवरों में 4 विकेट पर 104 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फैज अहमद ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं रोहित यादव ने 23 रन नाबाद रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आदर्श क्लब की ओर से मनीष यादव ने 9 रन पर 2 विकेट और आलोक सिंह ने 35 रन पर 2 विकेट लिए।

पुरस्कार वितरण समारोह

फाइनल मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एच.बी.टी.यू. के डॉ. प्रदीप त्रिपाठी मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी शैलेन्द्र त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

 

व्यक्तिगत पुरस्कार

मैन ऑफ द मैच: अक्षय सेन

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीपेश तिवारी

मुख्य अतिथि का स्वागत संजय दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह सहित रवि सक्सेना, गोपाल सिंह, राजू सिंह, अनिल आनंद, मनोज मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा, दिनेश कटियार एवं अन्य पदाधिकारी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment