- शिबू सिंह पाल, विदुषी मिश्रा ओर सिद्धि मिश्रा को मिला टीम में मौका
- बड़ोदरा में 13 दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता, यूपी का पहला मुकाबला तमिलनाडु से
कानपुर, 11 दिसंबर।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की तीन प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में शिबू सिंह पाल (विकेटकीपर) चंद्र क्रिकेट अकादमीवि, विदुषी मिश्रा (मध्यम गति तेज गेंदबाज़) — A.S. क्रिकेट अकादमी और सिद्धि मिश्रा (बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़) — रतनलाल क्रिकेट अकादमी शामिल हैं।
13 दिसंबर से आयोजन
यह प्रतियोगिता बड़ोदरा में 13 दिसंबर से खेली जाएगी, जहां उत्तर प्रदेश का पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ निर्धारित है। खिलाड़ियों के चयन पर के.सी.ए. के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।