अमन ने दिलाई के०सी०ए० को सेमीफाइनल की बर्थ

 

 

 

  • कुशीनगर में दमदार जीत, अमन चौहान के तूफानी अर्धशतक से गोरखपुर मण्डल पर 6 विकेट से विजय

कानपुर, 09 दिसम्बर।

कुशीनगर में आयोजित सेना कप राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में के०सी०ए० एकादश ने गोरखपुर मण्डल को 6 विकेट से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टीम की जीत के नायक रहे अमन चौहान, जिन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

गोरखपुर मण्डल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से रजत श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि आनंद दुबे ने 24 एवं आर्यन चन्द अग्रवाल ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में के०सी०ए० के आदित्य दीक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 रन पर 3 विकेट चटकाए, जबकि दिव्यांशु पाण्डे ने 8 रन पर 2 एवं देवांश चतुर्वेदी ने 36 रन पर 2 विकेट अर्जित किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए के०सी०ए० एकादश ने 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी में अमन चौहान के अलावा धनन्जय यादव ने 20 रन और हर्षित सिंह ने नाबाद 17 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से साहे आलम और अनुराग ने क्रमशः 38 और 39 रन खर्च कर 2-2 विकेट लिए।

Leave a Comment