- कानपुर में शतरंज की प्रतिभाएं दिखाएंगी दम
कानपुर, 8 दिसंबर।
कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में द्वितीय श्रीमती कनक विश्नोई मेमोरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता आगामी रविवार, 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन मैनावती मार्ग स्थित जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल में किया जाएगा।
सभी बोर्ड और संस्थानों की महिलाएं होंगी शामिल
इस प्रतियोगिता में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, ऑफिस, बैंक तथा अन्य संस्थानों की महिला प्रतिभागी भाग ले सकेंगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।
पंजीकरण हेतु संपर्क
अधिक जानकारी व प्रविष्टि सुनिश्चित कराने के लिए —
➡ दिलीप श्रीवास्तव, सचिव – कानपुर चेस एसोसिएशन: 9450590276
➡ कुसुम शर्मा, के आर्बिटर: 8979636226