- लखनऊ में हुआ चैंपियनशिप का सफल आयोजन
कानपुर, 8 दिसंबर।
दिनांक 5 व 6 दिसंबर को चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन 8 दिसंबर को हुआ। राज्यभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के खिलाड़ियों का स्वर्णिम प्रदर्शन
पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के तीन छात्र-खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया।
सब-जूनियर वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में युवराज पोरवाल ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं कार्तिकय शर्मा ने इसी वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
74 किग्रा भार वर्ग में ऋषभ अवस्थी ने शानदार मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विद्यालय में हुआ सम्मान, मिली शुभकामनाएँ
पदक विजेता खिलाड़ियों के विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य श्री राकेश उपाध्याय ने गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय परिवार ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।