सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर की सरिता शर्मा का चयन

 

 

 

  • हैदराबाद में होगा राष्ट्रीय मुकाबला

 

कानपुर, 7 दिसंबर। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 दिसंबर 2025 तक जीएनसी बाला योगी स्टेडियम, हैदराबाद में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए कानपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी सरिता शर्मा का चयन हुआ है। वह टीम के साथ 10 दिसंबर को आगरा से रवाना होंगी।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, उपाध्यक्ष बलराम यादव व अविनाश चंद्र द्विवेदी, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आयुष मिश्रा व धर्मेश कुमार ने सरिता शर्मा व कोच अमन चौरसिया को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment