- राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित
कानपुर, 7 दिसंबर।
दिनांक 4–6 नवंबर 2025 को मुज़फ्फरनगर में आयोजित 11वीं जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 जिलों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में हिस्सा लिया। कानपुर नगर से 25 खिलाड़ियों ने दमदार सहभागिता की।

कानपुर ने झटके 09 पदक
कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 मेडल अपने नाम किए।
इण्डियन राउंड – बालिका वर्ग
रतनम दीक्षित
व्यक्तिगत स्कोरिंग राउंड (40m) — 🥇 गोल्ड
व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड — 🥉 ब्रॉन्ज
टीम प्रतिस्पर्धा — 🥈 सिल्वर
रितिका सिंह
व्यक्तिगत स्कोरिंग राउंड (30m) — 🥉 ब्रॉन्ज
टीम मैच प्रतिस्पर्धा — 🥈 सिल्वर
सुभी राणा — टीम इवेंट 🥈 सिल्वर
कनिषा दुग्गल — टीम इवेंट 🥈 सिल्वर
कम्पाउंड राउंड – बालिका वर्ग
अंबिका भट्टाचार्या
व्यक्तिगत स्कोरिंग राउंड (50m) — 🥉 ब्रॉन्ज
व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड — 🥉 ब्रॉन्ज
अब राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगी
रतनम दीक्षित (इंडियन राउंड) और अंबिका भट्टाचार्या (कम्पाउंड वर्ग) अब 22–30 दिसंबर 2025, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली 45वीं NTPC राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से हिस्सा लेंगी।
कोच व संघ पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
युथ आर्चरी एकेडमी, कानपुर के कोच संदीप कुमार और फागु महातो के निर्देशन में खिलाड़ी प्रशिक्षण पा रहे हैं। जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी, सह सचिव संदीप पासवान, कोच फागु महातो ने खिलाड़ियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।