- 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता वैदिक धर्म सभा में आयोजित
कानपुर, 7 दिसंबर।
गोविंद नगर स्थित वैदिक धर्म सभा में आज जिला स्तरीय अंडर-17 रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 35 खिलाड़ी (24 बालक व 11 बालिकाएँ) शामिल हुए। चार राउंड की इस कड़ी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में राघव दुबे का दबदबा
पं० दीनदयाल स्कूल के राघव दुबे ने 3.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान: सात्विक यादव – 3 अंक (डी.पी.एस कल्याणपुर)
तृतीय स्थान: दक्ष सुराणा – 3 अंक (वी स्व एजुकेशन सेंटर, H2 ब्लॉक)
चतुर्थ स्थान: गौरव यादव – 3 अंक (मदर टेरेसा स्कूल)
बालिका वर्ग में आरोही गुप्ता रहीं अव्वल
बालिका वर्ग में आरोही गुप्ता (वी स्वरूप, H2 ब्लॉक किदवई नगर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।
द्वितीय स्थान: स्वस्तिका कुमारी – 2 अंक (मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
तृतीय स्थान: सान्वी ओमर – 1 अंक (बिलाबांग हाई स्कूल)
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता उपरांत दिलीप श्रीवास्तव एवं श्री बाल गोविंद अवस्थी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक आर्बिटर ए.पी. सिंह भी मौजूद रहे।