संडे लीग: ब्लू वॉरियर्स, मैटाडोर, कलावती सुपर किंग्स और BCA की शानदार जीत

 

 

 

 

  • गुरविंदर सिंह की पारी के सामने फीका पड़ा  प्रमोद पाटिल का नाबाद शतक

 

कानपुर, 7 दिसंबर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित “Sunday League-8” क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चार मुकाबले खेले गए, जिनमें ब्लू वॉरियर्स, मैटाडोर फोम इलेवन, कलावती सुपर किंग्स और BCA लेजेंड्स ने शानदार जीत दर्ज की।

P.A.C. ग्राउंड पर डैम चार्जर्स ने 208/6 बनाए, जिसमें प्रमोद पाटिल ने धमाकेदार 102* रन ठोके। BCA लेजेंड्स ने 212/5 बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। गुरविंदर सिंह ने 70* रन ठोकते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

H.A.L. ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में क्रेजी रेंजर्स 75 रन पर ऑल आउट हुए। टीम की ओर से आशीष साहू 13 और प्रयास शुक्ला ने 13 रन बनाए। ब्लू वॉरियर्स की ओर से धर्मेंद्र यादव ने 3 विकेट लिए और 10 रन देकर कमाल प्रदर्शन किया। जवाब में ब्लू वॉरियर्स ने 76 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। दिनेश कुमार ने 35 और विजय पाल ने 25 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धर्मेंद्र यादव को मिला। 

कानपुर साउथ-A ग्राउंड पर राइजिंग कानपुर वॉरियर्स 143 रन पर ढेर हो गई। आशीष यादव 31 और जतिंदर सिंह ने 27 रन बनाए। मिशन गुप्ता ने 6 विकेट लेकर मैच पलटा। मैटाडोर फोम XI ने 144/2 बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। शांतनु सिंह ने शानदार 75* और दिव्यांशु त्रिवेदी ने 58* रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिशन गुप्ता को प्रदान किया गया। 

सप्रू ग्राउंड पर नाइट स्कोर्चर्स 85 रन पर सिमट गई। अर्पित तिवारी ने 33 और हरि प्रजापति ने 15* रन बनाए। कलावती सुपर किंग्स ने 86/2 बनाकर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। राहुल सिंह 40* और गुरमीत सिंह 29* रन के साथ विजेता बने। गुरमीत ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Leave a Comment