- कानपुर नॉर्थ जोन के 35 विद्यालयों के 40 से अधिक पीईटी ने लिया हिस्सा
कानपुर, 04 दिसम्बर 2025।
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट में एक्टिव–CISCE फिजिकल हेल्थ एंड फिटनेस असेसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कानपुर नॉर्थ जोन के फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस मूल्यांकन प्रक्रिया की समग्र जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर्स करिश्मा अग्रवाल एवं सत्येन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 35 विद्यालयों से आए 40 से अधिक पीईटी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न फिटनेस असेसमेंट टेस्ट पर विस्तृत प्रेजेंटेशन, प्रैक्टिकल डेमो तथा छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण से शिक्षकों को मूल्यांकन प्रक्रियाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की स्पष्ट समझ प्राप्त हुई।
पूरे प्रशिक्षण सत्र को सभी प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत ज्ञानवर्धक, उपयोगी और सराहनीय बताया गया।