शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से सजा समारोह

 

 

  • शीलिंग हाउस स्कूल के जूनियर विंग में ‘युगांतर समय चक्र’ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
  • 67वें स्थापना दिवस पर रचनात्मकता और संस्कारों की अनोखी झलक

 

कानपुर, 3 दिसंबर।

शीलिंग हाउस स्कूल के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जूनियर विंग में वार्षिकोत्सव “युगांतर समय चक्र” का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अंग्रेजी, हिंदी सहित पौराणिक, सामाजिक व ऐतिहासिक प्रसंगों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री परवेज रुस्तमजी, कोषाध्यक्ष एवं सेक्रेटरी श्री एम. एल. शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अलका माली की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पौराणिक व ऐतिहासिक गाथाओं का मंचन रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में ‘रामायण – त्रेता युग’ की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने आध्यात्मिक भावों से वातावरण को भक्ति से भर दिया। ‘समय से ऊपर – साहस’ नृत्य-नाटिका में भारतीय वीरांगनाओं के साहस और त्याग का प्रभावशाली चित्रण किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कल्कि अवतार और कलयुग की मनोरंजक प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियों से हॉल गुंजा दिया।

पाश्चात्य कला का भी शानदार मिश्रण

अंग्रेजी साहित्य के महान रचनाकार शेक्सपियर की कृति ‘Macbeth’ के मंचन में बच्चों का गहन अभिनय कौशल देखने को मिला। ‘दूरदर्शन की यादें’ कार्यक्रम हास्य और मनोरंजन का अनोखा संगम रहा। इसी के साथ ‘Harmony of Nature’ ऑर्केस्ट्रा एवं नृत्य ने कला और संगीत की सुंदर सामंजस्य को प्रस्तुत किया।

स्कूल गान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी स्कूल गान के साथ हुआ, जिसने शैक्षणिक मूल्यों और एकता का संदेश दिया।

Leave a Comment