- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, दिव्यांगजन सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
कानपुर/लखनऊ, 03 दिसम्बर।
विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला जी को दिव्यांगजन के उत्थान हेतु किए गए अतुलनीय कार्यों के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान किया।
यह सम्मान उन्हें प्रदेशभर में दिव्यांगजन के खेल, कला, स्वास्थ्य, रोजगार तथा सामाजिक समावेशन की दिशा में किए गए बहुआयामी प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
विकसित भारत का सपना दिव्यांगजन की सहभागिता से ही साकार — मुकेश शुक्ला
सम्मान प्राप्ति के पश्चात श्री शुक्ला ने कहा— “मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने हमारे कार्य को सम्मान दिया। यह पुरस्कार हमारे संकल्प को और अधिक मजबूत करता है। भारत में रहने वाले लगभग दस प्रतिशत दिव्यांगजन के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है। अंतिम पंक्ति में खड़े दिव्यांग व्यक्ति को सामर्थ्य और अवसर देकर ही राष्ट्र का विकास सम्भव है।”
शुभकामनाओं का तांता
श्री मुकेश शुक्ला जी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष श्रीमती मल्लिका नड्डा, संरक्षक श्री संजीव पाठक, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, क्रीड़ा भारती से श्री अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, सुनील सिंह, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, सतेंद्र यादव, कमलेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की।