कानपुर। खेरापति क्लब द्वारा आयोजित एवं कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध प्रथम स्व. संजय दीक्षित/स्व.सुशील चन्द्र अवस्थी मेमोरियल “खेरापति ट्राफी” के अन्तर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ जिमखाना ने खेरापति क्लब को 34 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जिमखाना ने 4 विकेट पर 178 रन बनाए जिसमें बृजेश राय ने 60 रन, कृष्णा वाली ने 44 रन तथा दिव्यांशु प्रताप ने 30 रनों का योगदान दिया। खेरापति के शशांक सिंह, गुरमीत सिंह एवं बलराम वर्मा ने एक- एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेरापति की टीम 19.3 ओवर में 142 रनों पर आल आउट हो गयी। उसके लिए आर्यन सक्सेना ने 43 रन, रजत मिश्रा ने 33 रन का योगदान प्रदान किया। साउथ जिमखाना की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 रन पर 3 विकेट तथा भैलेन्द्र ने 46 स पर 2 विकेट प्राप्त किये। साउथ जिमखाना के ब्रजेश राय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
आदर्श की जीत में चमके देवेश
इसी प्रतियोगिता का एक अन्य सेमी-फाइनल मैच बाबे लालू एवं आदर्श क्लब के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए बाबे लालू क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाए जिसमे वरून देव अरोड़ा ने 36 रन, मोनू पाल ने 25 रन एवं अंकित दुग्गल ने 22 रनों का योगदान दिया। आदर्श क्लब की ओर से देवेश तिवारी ने 24 रन पर 2 विकेट, रवीन्द्र कुमार वे 10 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए। प्रति उत्तर में आदर्श क्लब ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाकर विजय प्राप्त की। आदर्श क्लब के देवेश तिवारी ने 61 रन, आदित्य श्रीवास्तव ने 38 रन एवं आस्फा सिद्दीकी में 28 रनों का योगदान किया। बाबे लागू के अंकित दुग्गल ने 34 पर एक, और दीपक कुमार ने 38 पर एक विकेट लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए आदर्श क्लब के देवेश तिवारी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिमखाना और आदर्श के बीच फाइनल मुकाबला
फाइनल मैच 23 अप्रैल को बीसीए (गंगा बैराज) मैदान पर साउथ जिमखाना और आदर्श के बीच खेला जाएगा।