ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 5 से 7 दिसंबर तक ग्रीन पार्क में

 

 

 

  • पदक विजेताओं को जयपुर फेडरेशन कप में खेलने का मिलेगा मौका

 

कानपुर, 26 नवंबर।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में आगामी 5 से 7 दिसंबर 2025 तक ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का संचालन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी द्वारा किया जाएगा।

विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल

इस चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट्स, सीनियर और फ्रेशर कैटेगरी में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ज़्यादा से ज़्यादा युवा ताइक्वांडो प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना इस आयोजन का उद्देश्य है।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनेगा रास्ता

कमेटी के अनुसार, प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को जयपुर में आयोजित होने वाले फेडरेशन कप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसी के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय चयन का मौका भी प्राप्त होगा।

रोमी सिंह होंगे आयोजन सचिव

इस चैंपियनशिप के आयोजन सचिव श्री रोमी सिंह होंगे।
अधिक जानकारी के लिए सचिव सतीश कुमार से संपर्क किया जा सकता है — 📞 9554094986

Leave a Comment