कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा: स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अद्वित, दुर्वांक और प्रेक्षा ने लगाया दम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • 72वीं UP State TT Championships में कानपुर का दबदबा
  • अद्वित गुप्ता और दुर्वांक उपविजेता, प्रेक्षा तिवारी द्वितीय उपविजेता

 

कानपुर/नोएडा, 23 नवंबर 2025।

72वीं ‘स्टैग ग्लोबल’ उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कानपुर के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गौतम बुद्ध नगर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंडियन टेबल टेनिस अकादमी, नोएडा इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई, जिसमें कानपुर के तीन खिलाड़ियों ने फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुँचकर शहर का नाम रोशन किया।

अद्वित गुप्ता—उपविजेता (यूथ बॉयज़ अंडर–19)

अद्वित गुप्ता ने अंडर–19 वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में उन्होंने आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को 11-8, 6-11, 6-11, 11-6, 11-4 से हराया। फाइनल में गौतम बुद्ध नगर के गर्व सिंगला के खिलाफ जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें अद्वित ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे स्थान पर रहे।

दुर्वांक — उपविजेता (होप्स बॉयज़ अंडर–11)

कानपुर के होनहार खिलाड़ी दुर्वांक ने होप्स बॉयज़ वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुँचने का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उन्होंने लखनऊ के प्रणीत अग्रवाल को 11-9, 9-11, 7-11, 11-7, 11-7 से हराया। फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद वे उपविजेता बने।

प्रेक्षा तिवारी—द्वितीय उपविजेता (होप्स गर्ल्स अंडर–11)

अंडर–11 गर्ल्स कैटेगिरी में प्रेक्षा तिवारी ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रेक्षा सेमीफाइनल तक पहुँचीं और दमदार खेल दिखाते हुए द्वितीय उपविजेता रहीं। उनका यह प्रदर्शन कानपुर की उभरती महिला प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।

कानपुर बना टेबल टेनिस का नया हब

कानपुर के इन तीन युवा खिलाड़ियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि शहर टेबल टेनिस में नई प्रतिभाओं का मजबूत केंद्र बन रहा है। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय पाठक, गीता टंडन कपूर, केटीटीए सचिव आशीष कपूर, आशुतोष, सत्यम झा, अरुण दुबे, सुनील सिंह, अविनाश यादव, अनिल वर्मा, अभिसारिका यादव, सुनील वर्मा और रवि पोपतानी ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

Leave a Comment