- वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में KCA ऑरेंज ने KCA ग्रीन को 31 रनों से हराया
कानपुर, 25 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में KCA ऑरेंज एकादश ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए KCA ग्रीन एकादश को 31 रनों से पराजित किया। जीत की नायिका रहीं वर्षा शर्मा, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाया।
KCA ऑरेंज की ओर से वर्षा शर्मा ने शानदार 85 रनों की पारी खेली वहीं पूजा उपाध्याय ने 43 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। निर्धारित 35 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। गेंदबाजी में सिम्मी थापा ने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए KCA ग्रीन की टीम 34.4 ओवरों में 144 रन पर सिमट गई। भावी सिंह पटेल ने 30 और काव्या बन्दोह ने 24 रनों का योगदान दिया। ऑरेंज की ओर से वर्षा शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 21 रन पर 4 विकेट झटके, जबकि विदुषी मिश्रा ने 27 रन देकर 2 विकेट निकाले।