अर्चना, तृप्ति और गरिमा का अंडर-23 टीम में चयन

 

 

 

 

  • बीसीसीआई की अंडर-23 T-20 चैंपियनशिप में केसीए की तीन खिलाड़ियों का चयन
  • अर्चना देवी बनी उपकप्तान, 24 नवंबर से गुरुग्राम में होगी चैंपियनशिप

 

कानपुर, 21 नवंबर।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 24 नवंबर से गुरुग्राम के सुल्तानपुर में आयोजित होने वाली अंडर-23 (T-20) चैंपियनशिप के लिए केसीए की तीन महिला खिलाड़ी—अर्चना देवी, तृप्ति सिंह और गरिमा यादव—का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों में अर्चना देवी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उत्तर प्रदेश का पहला मैच 24 नवंबर को कर्नाटक से खेला जाएगा।

खिलाड़ियों की प्रोफ़ाइल और प्रशिक्षण

अर्चना देवी – ऑफ स्पिनर

तृप्ति सिंह – बल्लेबाज

गरिमा यादव – मध्यम गति की तेज गेंदबाज

अर्चना देवी और तृप्ति सिंह रोवर्स क्लब में कोच कपिल पांडे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जबकि गरिमा यादव कोच मोइनुद्दीन सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं।

केसीए अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं 

खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह, तथा सचिव कौशल कुमार सिंह ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

 

Leave a Comment