विन्यास पब्लिक स्कूल में KSS क्रिकेट मैच: बुडवाइन, एलन हाउस, जयपुरिया व मंटोरा स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

 

कानपुर, 21 नवंबर।

विन्यास पब्लिक स्कूल, तातियागंज मंथना में कानपुर सहोदय संगठन (जोन A) के सौजन्य से आयोजित KSS क्रिकेट मैचों के दूसरे दिन शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में बुडवाइन गार्डेनिया स्कूल ने इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल को हराया। प्लेयर ऑफ द मैच विक्रमादित्य (13 गेंद, 22 रन) को चुना गया।

एलन हाउस ने जैन इंटरनेशनल को दी शिकस्त

दूसरा मैच एलन हाउस खलासी लाइन और जैन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एलन हाउस विजयी रहा। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सैयद अबुज़र (23 गेंद, 45 रन) प्रदान किया गया।

जयपुरिया स्कूल ने दर्ज की जीत

तीसरा मुकाबला सेंट एम.आर. जयपुरिया स्कूल और पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के बीच हुआ, जिसमें जयपुरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच आद्विक बाजपेई को चुना गया।

DPS कल्याणपुर को मिला वॉकओवर

चौथे मैच में DPS कल्याणपुर और DPS आज़ाद नगर के बीच मुकाबला निर्धारित था, जिसमें DPS कल्याणपुर को बाई (Walkover) मिला।

मंटोरा पब्लिक स्कूल ने 15 रनों से हासिल की जीत

पाँचवां मैच मंटोरा पब्लिक स्कूल और VVIP स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें मंटोरा स्कूल ने 15 रनों से जीत दर्ज की।प्लेयर ऑफ द मैच आयुष रहे।

विजयी टीमों को स्कूल के प्रबंधक श्री वरुण करियार एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शायली वली ने शुभकामनाएं दीं और सभी टीमों को प्रोत्साहित किया।

टूर्नामेंट संचालन में रही सक्रिय टीम

पूरे टूर्नामेंट का संचालन विन्यास पब्लिक स्कूल के पीटीआई अरुण शर्मा, आकांक्षा दीक्षित और नारायण गौड़ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Comment