- 15वीं कानपुर साउथ जोन इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में का भव्य समापन
कानपुर, 21 नवंबर।
15वीं कानपुर साउथ जोन इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन शुक्रवार को CHS गुरुकुलम, मोहनपुरवा मेहरबान सिंह का पुरवा परिसर में किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के कुल 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में CHS स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं KDMA इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता घोषित हुई। वहीं, बालिका वर्ग में ‘द चिन्तल्स स्कूल’ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चैंपियनशिप जीती। यूपी किराना’ स्कूल की टीम उपविजेता रही।

श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने बटोरी सराहना
प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल रहे—अक्षत पाल, सिद्धि कौर अरोड़ा, अंश पाल, नैना सिंह, शिवांश त्रिपाठी, अविरल गुप्ता, मोहम्मद अनस, प्रांशु पाल, इंद्रदेव कुमार, हीरा सिंह और आर्यन पाल।

पुरस्कार वितरण
कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का समापन भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम में चौधरी मोहित यादव (अध्यक्ष, CHS एजुकेशन फाउंडेशन), अजय प्रताप सिंह (एडवोकेट, हाई कोर्ट), जितेंद्र सचान (पूर्व पार्षद), संदीप ठाकुर एवं सीएचएस गुरुकुलम की प्रधानाचार्य सुश्री ज्योति उपस्थित रहे।